जौनपुर: पूर्व मंत्री का अभिनंदन समारोह का आयोजन


रामनरेश प्रजापति 
शाहगंज। पूर्व कैबिनेट मंत्री, लोकसभा व राज्यसभा में रहे पूर्व सांसद डीपी यादव का सुईथाकला प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष  व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव के प्रतिष्ठान जय बजरंग इंटरप्राइजेज  पिपरौल में रविवार को अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ।पूर्व मंत्री का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व सांसद स्वागत से अभिभूत हो उठे। भारी तादाद में उपस्थित क्षेत्र वासियों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि   संगठन में ही शक्ति होती है । एकजुट होकर  उचित मंच पर अपनी आवाज उठाने से आम जनमानस की समस्या का समाधान संभव है। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश का सर्वांगीण विकास नारियों को शिक्षित करने पर ही हो सकता है। 
उन्होंने नारी शिक्षा को सामाजिक उत्थान के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक के वोट में वह ताकत होती है जिससे विकास की तकदीर बदल सकती है। उन्होंने अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। पत्रकारों द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव में आगे की रणनीति के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि अपने हर सहयोगी राजनीतिक पार्टियों के लोगों से विचार विमर्श जारी है जल्दी ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में कृषि और विकास में पीछे है इसके लिए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आते समय रास्ते में अथवा क्षेत्र में कहीं भी कोई इंडस्ट्री या फैक्ट्री नहीं देखी जो युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बने।

ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद यादव ने मंचासीन अतिथियों तथा उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार जताया। संचालन हरिराम वर्मा तथा अध्यक्षता पूर्व प्रधान सकलदीप बिंद ने किया। 

इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा (बाजीगर) पूर्व स. जि.पं.,संतोष यादव पिंटू (प्रधान प्रतिनिधि), सुनील कुमार सिंह रिंकू( पेट्रोल पंप), हरपाल सिंह यादव पूर्व स. जि.पं., राजेंद्र प्रसाद यादव अधिवक्ता,कमल पूर्व प्रधान पिपरौल ,विजय नाथ यादव ,विकास यादव, राम सहाय यादव,श्रीनाथ वर्मा प्रधान खेतापुर,नाजिम खान प्रधान, सचिन यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ