रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। सुईथाकला ब्लॉक अंतर्गत अभिनव उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर कला में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने ध्वजारोहण कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि अमर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बटुकेश्वर दत्त, महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और ऐसे अनगिनत मां भारती के वीर सपूतों तथा अमर सेनानियों के बलिदान से स्वतंत्रता प्राप्त हुई। गांधी जी के आदर्शों और शहीदों के सिद्धांतों, स्थापित मूल्यों से प्रेरणा लेकर ही देश की एकता और अखंडता, आपसी समरसता, रामराज्य की परिकल्पना साकार हो सकती है। छात्रों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, पूर्व प्रधान रामसहाय वर्मा, हौशिला प्रसाद वर्मा, कौशल प्रजापति, राजाराम, जितेंद्र सिंह, प्रेमचंद सिंह, पवन भारती आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ