जौनपुर: ब्लाक प्रमुख के पिता के निधन पर पूर्व ऊर्जा मंत्री शैलेंद्र यादव ने दी श्रद्धांजलि


रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। समाजवादी पार्टी की सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं  नियोजन राज्य मंत्री तथा शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई  बुधवार को  विधानसभा क्षेत्र बदलापुर अंतर्गत मिरशादपुर गांव में ब्लाक प्रमुख अशोक यादव के पिता स्वर्गीय बंसराज यादव की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए।पूर्व ऊर्जा मंत्री ललई ने चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। श्री ललई ने  ब्लाक प्रमुख के पिता के निधन को अत्यंत दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है।

#HappyIndependenceDay: डा. अब्दुल माबूद, बड़ी मस्जिद रोड, जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।- Chakradoot

#HappyIndependenceDay: योगेन्द्र कुमार प्रजापति एडवो​​केट कले​क्ट्रेट जौनपुर की तहफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दि​क शुभकामनाएं -chakradoot



#HappyIndependenceDay: विकलेश कुमार एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर की तहफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दि​क शुभकामनाएं -chakradoot



#HappyIndependenceDay: Happy Independence Day from Sadanand Prajapati -chakradoot





#HappyIndependenceDay Happy Independence Day from Dr. Prashant Kumar Prajapati (B.Sc. & B.D.S.) and Dr. Shalu Singh (B.D.S.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ