माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का 'मछरिया छान लिहनी' रिलीज



मुंबई। भोजपुरी की पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव का जलवा इन दिनों यूट्यूब पर खूब देखने को मिल रहा है। उनके शानदार अदायगी से भरा एक से बढ़कर एक जानदार गाने लोगों के बीच धमाल मचा रहा है। ऐसे में माही श्रीवास्तव के के ट्रेडिशनल लुक में बहुत ही बेहतरीन भोजपुरी गाना 'मछरिया छान लिहनी' ऑडियंस के बीच आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है और बहुत अच्छे अच्छे कमेंट मिल रहे हैं। सिंगर खुशी कक्कड़ की सुरीली आवाज में गाया हुआ यह भोजपुरी सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज किया गया है। इसमें एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के डांस ने गदर मचा दिया है। 

वह रंग-बिरंगे कपड़े पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं। साथ में ट्रेडिशनल लुक गाने के बोल के साथ एकदम जंच रहा है। उनका सहेलियों के साथ डांस मूव्स देखने लायक हैं। इस गाने में धमाकेदार डांस, सुरीला म्यूजिक और शानदार लोकेशन पर फिल्मांकन सबकुछ देखने को मिल रहा है। गाने के बोल हैं 'जात रहनी पानी भरे नदिया के तीरे तीरे, गोड़ से हमरा लागल त हम मान लेहनी, कि आपन खोल के अंचरिया मछरिया छान लेहनी...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी गाना 'मछरिया छान लिहनी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशी कक्कड़, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को लिखा है जीतू जितेंद्र ने और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। इसके डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट हैं।

#HappyIndependenceDay: डा. अब्दुल माबूद, बड़ी मस्जिद रोड, जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।- Chakradoot

#HappyIndependenceDay: योगेन्द्र कुमार प्रजापति एडवो​​केट कले​क्ट्रेट जौनपुर की तहफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दि​क शुभकामनाएं -chakradoot



#HappyIndependenceDay: विकलेश कुमार एडवोकेट सिविल कोर्ट जौनपुर की तहफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दि​क शुभकामनाएं -chakradoot



#HappyIndependenceDay: Happy Independence Day from Sadanand Prajapati -chakradoot





#HappyIndependenceDay Happy Independence Day from Dr. Prashant Kumar Prajapati (B.Sc. & B.D.S.) and Dr. Shalu Singh (B.D.S.)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ