रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। 77वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त का राष्ट्रीय पावन पर्व गांधी स्मारक विद्यालय संकुल समोधपुर के डीपीएड ग्राउंड में हर्षोल्लास एवं देश प्रेम की भावना से युक्त होकर मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के जिला मुख्यायुक्त एवं श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने ध्वजारोहण कर देश के बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। संबोधन में कहा कि भारत ने विश्व गुरु बनने का साकार किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि देश ने आजादी का अमृत महोत्सव, गुमनाम शहीदों को समर्पित मेरी माटी मेरा देश, चंद्रयान-3, योग, सुदृढ़ अर्थव्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शिक्षा और विज्ञान क्षेत्र में चौमुखी विकास मिसाल पेश की है।
ऊंचाई की बुलंदियों को छूने के लिए शिक्षक छात्रों को मजबूत पंख दें। उन्होंने जाति, धर्म, अमीर, गरीब, ऊंच-नीच आदि समस्त भेदभाव से ऊपर उठकर छात्रों को उत्तम एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, कर्तव्यों के निर्वहन करने और योग्य नागरिकों के निर्माण की अपील की।
संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले, किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने वाले देश के द्वितीय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद किया। प्रबंधक ने तहसील मुख्यालय में विद्यालय के छात्रों द्वारा उत्कृष्ट पेंटिंग प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी।
संचालन स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम बख्श सिंह ने किया। इस अवसर पर गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्राचार्य प्रो.रणजीत कुमार पांडेय, प्राचार्य डीपीएड राजेश सिंह, प्रोफेसर अरविंद सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एनएसएस के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश कुमार यादव, इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह प्रौद्योगिक शिक्षण संस्थान (आईटीआई) के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह अवघड़ भगवान राम बाल विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक वसुधापति तिवारी सहित संकुल के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
- छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में संगीत शिक्षक प्रेमनाथ सिंह 'चंदेल' के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्रों ने विविध कार्यक्रम एकांकी, नाटक, भाषण, हास्य नाटक, राष्ट्रीय गीत, भजन, लोकगीत आदि कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों और श्रोताओं की तालियों से खूब वाहवाही लूटी।'मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे' युगल नृत्य ने लोगों के मन को मोह लिया।
छात्रों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में शास्त्रीय एवं पारंपरिक संगीत की स्पष्ट झलक देखी जा सकती थी। प्रधानाचार्य डॉ.अजेय प्रताप सिंह ने मां भारती के अमर सपूतों को नमन करते हुए योगदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर मातृभूमि को ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से मुक्त कराया। उन्होंने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, धर्मदेव शर्मा ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, अरुण कुमार मौर्य, डॉ. शोभनाथ यादव, मनीष कुमार, नवीन सिंह, राकेश सिंह, शिवानी सिंह, प्रगति सिंह, लाल बहादुर ,मनोज तिवारी, प्रीति बरनवाल, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू, आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ