जौनपुर: एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय में छात्रों ने प्रस्तुत किए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

रामनरेश प्रजापति 
सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला  अंतर्गत एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय, डीआरसी गुरुकुल पब्लिक स्कूल एवं लॉ कॉलेज के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य व पत्रकार तारा प्रणय तिवारी ने झंडा फहरा कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्री तिवारी ने कहा कि देश के अमर बलिदानी महापुरुषों ने देश को ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा कि देश को घुटन भरे माहौल से बाहर निकालने और चैन सुकून वाला माहौल दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश प्रगति कर सकता है। प्रबंधक डॉ.उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने कहा कि  शहीदों के बलिदान से ही हमें आजादी मिली।भारत ऐसी भूमि है जहां देवता भी अवतार लेने के लिए आतुर रहते हैं ।अपने देश की भूमि संसार की सभी भूमियों से पवित्र है।

 इस अवसर ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी प्रधान ऊंचगांव,डॉ राकेश चंद्र तिवारी,राम सागर तिवारी ,तुलसीराम तिवारी, अमरजीत मिश्र, अवधेश मिश्र,प्राचार्य जगदंबा प्रसाद मिश्र, प्रधानाध्यापक  रमापति दुबे, प्रशांत पांडेय बीडीसी, उदय नारायण प्रताप सिंह, दयाराम पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय, संतोष मौर्य आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ