जौनपुर। नगर के ब्लॉसम्स स्कूल में वृहस्पतिवार को जेआईडी डांस क्लास द्वारा समर कैंप के सेमीफाइनल का आयोजन हुआ। इस मौके पर डांसिंग एंड मोल्डिंग के बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम का योजना हुआ।
एक सप्ताह से चल रहे इस समर कैंप में कोरियोग्राफर समीर, शकिब, निहाल, मयंक, विशाल, मुस्कान, नूरया, जेआईडी डांस क्लास के डायरेक्टर सनम ने कार्यक्रम का संचालन किया।
बच्चों को जज हर्षित गुप्ता ने पुरस्कार दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से पिंटू शेख (गायक), शुभम (इवेंट मैनेजर मुंबई), राहुल, सौरभ (डांसर), रोहित के साथ सभी अभिभावकजन उपस्थित रहे। जेएलडी ही इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। टीबी टीके आप अपने बच्चों को
0 टिप्पणियाँ