जौनपुर: डायट प्राचार्य को शिक्षिका ने दिया किताबों का दान





जौनपुर। जिला संयुक्त मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ वीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षा संघ का प्रतिनिधिमंडल डायट प्राचार्य राकेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे एक व्यक्ति एक पुस्तक दान मुहिम के अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष उषा सिंह द्वारा किताबों का दान किया गया। 

इस दौरान प्राचार्य जी द्वारा कराए गए सुंदरीकरण और नवीनीकरण का कार्य डायट परिसर में देखा गया| प्राचार्य ने डायट परिसर की बदहाल और टूटी फूटी इमारत को एक सुंदर और भव्य इमारत में बदल दिया है| 

सामुदायिक सहयोग और अपने मेहनत के बल पर इन्होंने क्लासरूम को जो भव्यता प्रदान की है, वह बहुत ही शानदार है| शानदार क्लासरूम और पढ़ने के माहौल के अनुसार है| ई लाइब्रेरी द्वारा जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक शानदार हाल का निर्माण आदरणीय प्राचार्य महोदय ने कराया है|

शानदार प्रयास के लिए मैं उनको साधुवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने जनपद के लिए इतना अच्छा कार्य किया| प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत सिंह संदीप प्रताप सिंह, निरुपमा सिंह, अनिल प्रजापति सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ