जौनपुर: जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर: नृपेन भट्ट

jaunpur news portal

  • इनक्यूबेशन सेंटर में वेबिनार का हुआ आयोजन 
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में सोमवार को एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में विद्यार्थियों को स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
jaunpur news portal
वेबीनार के मुख्य वक्ता नृपेन भट्ट ने सभी विद्यार्थियों को इससे संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में किस तरह से अपनी शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के साथ-साथ जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए भी इसमें काफी उम्मीदें और रोजगार के अवसर हैं। इस मौके पर एक्यूवेशन सेंटर के निदेशक प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि  जिस विद्यार्थी के पास कोई आईडिया हो तो वह अपने आइडिया को इनक्यूबेशन सेंटर में ला सकता है और यहां उसके आइडिया पर प्रोफेशनल द्वारा जांच कर यह पता लगाया जाएगा की वह आईडिया कितनी कारगर है। 
 इस मौके पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ मनोज मिश्र, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ चंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ