रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी के सौजन्य से शाखा समोधपुर में 2 मई को निशुल्क मिर्गी कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान कार्यालय वाराणसी से पधारे वैद्य रणजीत कुमार सिंह द्वारा परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करके किया गया।बैद्य रणजीत सिंह ने बताया कि आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धति द्वारा कुल 115 रोगियों को सूर्योदय से पहले दवा पिलाई गई।
उन्होंने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान पूरे देश में नर सेवा नारायण सेवा की भावना के साथ भारत की सनातन परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की भावना को साकार कर रहा है।हंसते- खेलते परिवार की खोई हुई खुशियां वापस लाना और समाप्ति के कगार पर पहुंच चुकी जिंदगी को फिर से जीवन दान देना तथा उन्हें खुशहाल बनाना संस्थान का मिशन है।
शाखा के उपाध्यक्ष एवं गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने बताया कि दूसरी बार कैंप का आयोजन किया गया। वर्तमान पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुपद संभवराम जी के निर्देशन में श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान पूरे देश में मानव मात्र की निस्वार्थ सेवा करके मानवता की मिसाल कायम कर रहा है। उपाध्यक्ष ने इसे अत्यंत पुनीत कार्य बताया है।
कोषाध्यक्ष एवं श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.रणजीत सिंह ने इस कार्य को मानवता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अत्यंत असहाय एवं असाध्य रोगियों की सेवा करने से बड़ा दूसरा धर्म कुछ भी नहीं हो सकता।यही अघोर की सेवा की परंपरा है। यह मानव में ईश्वर के स्वरूप की अनुभूति और दर्शन करके सेवा भावना को सर्वोपरि मानता है।
यह मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र से जुड़ी गंभीर बीमारी है जो मानव जाति के लिए बहुत घातक और कभी-कभी जानलेवा साबित होती है।शाखा द्वारा सुदूर जनपदों से आए हुए भारी तादाद में पहुंचे रोगियों के परिजनों और संबंधियों के खाने-पीने और ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। चलने फिरने में असमर्थ मरीजों के पास जाकर चिकित्सकों द्वारा दवा पिलाई गई। संचालन रोहित कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर विनोद सिंह प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज समोधपुर, कृष्ण पाल मंत्री, रवींद्र उपाध्याय, डॉ. अरविंद सिंह, प्रवेश सिंह, रमाशंकर मिश्र वैद्य, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू (जांचकर्ता), जयप्रकाश सिंह, अम्बर प्रताप सिंह आदि लोगों ने सहयोग किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ