जौनपुर: ताइक्वांडो में खिलाड़ियों ने किया कला का प्रदर्शन

  • विजेता खिलाडि़यों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
  • टीडीपीजी महिला कॉलेज में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता
जौनपुर। टीडीपीजी महिला कॉलेज के सभागार में 9वीं एक दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हुई। जिसमें जनपद के दर्जनों स्कूल/ कालेजों के खिलाडि़यों ने भाग लिया। मुख्यअतिथि टीडीपीजी कॉलेज के प्रबंधक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि खेल कोई भी हो उसे खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों से जहां मन मस्तिष्क व शरीर स्वस्थ होता है, वहीं सौहार्द भी बढ़ता है। 

प्रेस क्लब तहसील केराकत अध्यक्ष अब्दुलहक अंसारी ने कहा कि खेल हो या जंग भरपूर होना चाहिए, फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए। खेलों से मिट जाती हैं नफरत की दूरियां। बस खिलाडि़यों में सौहार्द की भावना जरूर होना चाहिए। अध्यक्षता कर रहे दुष्यंत सिंह एडवोकेट ने कहा कि मुझे खुशी होती है कि मेरे जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। 

आज भी मेरे जिले के कई  ताइक्वांडो खिलाडि़यों ने विदेशों में जाकर अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रौशन कर चुके हैं। प्रतियोगिता के उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के जोनल इंचार्ज सतीश कुमार व राष्ट्रीय रेफरी अमित श्रीवास्तव, संजय भारद्वाज, मोहम्मद आजाद हुसैन, कृष्ण देव व धीरज यादव शामिल रहे। संचालन डॉ मनोज कुमार (सूर्यांश ताइक्वांडो एकेडमी) ने किया।

प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शेषनाथ मिश्र, अशोक कुमार चौबे, श्वेता राय, विशाल सिंह, अनुराधा उपाध्याय, प्रिन्शी सिंह, रविशंकर चौबे, जूही खान व मन्नू खान आदि उपस्थित रहे। 

Career Point Coaching Institute
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

DDS The Group of Institutions, Jaunpur
Advt.

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Advt.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ