- अंकिता सिंह के केनरा बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने पर प्रबंधक व पूर्व प्रधानाचार्य ने दी बधाई
रामनरेश प्रजापति
सुईथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र की भैंसौली गांव की अंकिता सिंह पुत्री अजय कुमार सिंह का केनरा बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। चयनित होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंकिता ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह को दिया है।
उन्होंने बताया कि उनकी उपलब्धि के पीछे माता पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू ने पूर्व छात्रा तथा परिवार वालों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय से निरंतर तमाम प्रतिभाएं विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में तमाम पदों पर आसीन होकर अपने मां-बाप विद्यालय परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि वह शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में और भी अच्छे पद पर पहुंचकर क्षेत्र में एक अलग कीर्तिमान स्थापित करेंगी। ग्रामीण छात्राओं में भी इससे आशा जग गई है।
प्रधानाचार्य विनोद सिंह, पूर्व भौतिकी प्रवक्ता विनोद तिवारी, अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी एवं भौतिकी प्रवक्ता डीडी शर्मा आदि शिक्षकों ने भी बधाई दी है गौरतलब है कि इससे पहले भी इनका चयन आर्यावर्त बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2015 में इंटर कॉलेज समोधपुर से, बीएससी केएनआई सुल्तानपुर तथा एमएससी की परीक्षा इविंग क्रिश्चियन कॉलेज प्रयागराज से पास की है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ