मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिये तमाम लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा। इसी क्रम में समाजसेविका कंचन जायसवाल भी अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करेंगी। इसके लिये उनके प्रतिनिधि कम्पोटर तिवारी ने शनिवार को स्थानीय तहसील पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। इस अवसर पर श्री तिवारी के सुशील कुमार, सौरभ जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस बाबत पूछे जाने पर कंचन जायसवाल ने बताया कि वह शिव सेना की प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद हेतु नामांकन करेंगी। इसी क्रम में युवा समाजसेवी अभय जायसवाल ने भी नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने बताया कि वह स्थानीय कस्बे के कृपाशंकर नगर से सभासद पद हेतु शिव सेना से चुनाव लड़ेंगे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ