जौनपुर: गहना कोठी के लकी ड्रॉ में पहला पुरस्कार डॉ. विनोद व दूसरा वन्दना को मिला

  • विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन
  • मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू
  • काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ
विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।


विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।
विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।

विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।

फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


विश्वसनीयता के कारण ही अन्य जनपदों से भी ग्राहक जौनपुर आते हैं आभूषण खरीदने: दिनेश टंडन मेहनत और ईमानदारी के कारण ही गहना कोठी की बनी अलग पहचान: विवेक सेठ मोनू काफी लम्बे समय से ग्राहकों का विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी: विनीत सेठ       जौनपुर। 77 वर्षों से जनपद वासियों की आवश्यकताओं को पूर्ण कर रहा कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान्न गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में (राजा हवेली) में हुआ। कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व पिपिन सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।     जिसमें पहला पुरस्कार मारूती विटारा ब्रिजा डा. विनोद सिंह सावित्री नर्सिंग होम तथा दूसरा पुरस्कार मारूती वैगनार केराकत निवासी श्रीमती वंदना सिंह को मिला। तीसरा पुरस्कार रॉयल इन्फील्ड बुलट मीरापुर जौनपुर निवासी मदनलाल यादव तथा चतुर्थ पुरस्कार में दो बाइक करन जायसवाल तथा शिवशंकर पाठक को तथा पांचवा पुरस्कार दो स्कूटी दीक्षा फतेहगंज जौनपुर तथा मनोज कुमार लाला बाजार को मिला। इसके अलावा छठें पुरस्कार में पांच वॉशिंग मशीन आशीष, नीलम सिंह, हैदर, वेद प्रकाश तथा डॉ.विवेक को मिला। इसके अलावा सातवां पचास मिक्सर ग्राइंडर व आठवां पुरस्कार पचास इंडक्शन चूल्हा लकी विजेताओं को वितरित किया गया। पुरस्कार पाने वाले ग्राहक खुशी से झूम उठे।  इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि गहना कोठी प्रतिष्ठान्न ग्राहकों के प्रति वर्षों से विश्वनीयता का प्रतीक है। विश्वनीयता ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण लोग दूर दराज एवं अन्य जनपदों से आभूषणों की खरीदारी क रने के लिए आते हैं। प्रतिष्ठान्न की सबसे खासियत यह है कि ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए नये डिजायनों में आभूषणों का खास मेल रहता है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने कहा कि हमने अपनी फर्म की शुरूआत कोतवाली चौराहे के पुराने शोरूम से किया था। हम चारों भाई अपनी मेहनत और अपने कर्मचारियों के सहयोग व ग्राहकों के विश्वास पर यहां तक पहुंचे हैं। हमारे फर्म का एक एक कर्मचारी हमारे परिवार का महत्वपूर्ण सदस्य है।   अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि अब तक ग्राहकों को प्रत्येक पांच हजार के आभूषण खरीदने पर फर्म द्वारा कूपन दिया जाता था लेकिन अब नई स्कीम 3 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है और अब प्रत्येक दस हजार की खरीद पर एक कूपन दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमारे प्रतिष्ठान्न में सोने के हॉल मार्क ज्वेलरी, रत्न व उपरत्न का विशाल संग्रह है। काफी लंबे समय से ग्राहकों को प्रतिष्ठान्न के प्रति विश्वास ही गहना कोठी परिवार की पूंजी है।  फर्म के अधिष्ठाता विपिनि सेठ व हर्षित सेठ ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस मौके पर आयुष सेठ, हार्दिक सेठ, उज्जवल सेठ, नीरज शाह, अजीत सेठ, ओम सेठ, वेदांत सेठ, हेमंत सेठ, अंशु सेठ, बालमुकद सेठ, सोनम विश्वकर्मा, पूजा मौर्या, हरिहरनाथ  शुक्ला, श्वेता शुक्ला, रंजना विश्वकर्मा, संतोष मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ