जौनपुर। नगर के एक होटल में फ्रेंड ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा (Friend Group Trust & Zara) द्वारा नारी सशक्तिकरण गोष्टी एवं सम्मान समारोह (Women empowerment talks and felicitation ceremony) का आयोजन हुआ। जिसमें हाल ही में मिस और मिसेज यूपी क्वीन (Miss and Mrs. UP Queen) का खिताब जीतने वाली खुशबू प्रजापति (Khushaboo Prajaapati) और सोनल श्रीवास्तव (Sonal Srivastava) का सम्मान गौराबादशाहपुर के समाजसेवी धर्मेंद्र जायसवाल (Social worker Dharmendra Jaiswal) के सौजन्य से हुआ। उनके अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान हुआ।
मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह (Chief Guest City Magistrate Devendra Singh) ने कहा कि समाज में जितना योगदान पुरुष का है, उतना ही महिलाओं का भी है। आज हर क्षेत्र में महिला बड़ी जिम्मेदारी से कार्य कर रही है जिसके लिए वह सम्मान की हकदार है। विशिष्ट अतिथि विवेक सेठ मोनू व ईशान मिश्रा रहे।
कार्यक्रम में राहुल चंद्र द्वारा अच्छे से गीतों की प्रस्तुति की गई। सम्मान की श्रेणी में सरला महेश्वरी, पूनम जायसवाल, खुशबू जायसवाल, अर्चना सिंह, तस्नीम फातमा, हसनैन कमर दीपू, शिवानी चौरसिया, उर्वशी सिंह, डॉ राजेश चंद्रा, आकांक्षा द्विवेदी, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, संतोष मिश्रा, विकेश उपाध्याय, रानू सिंह, श्रीकांत महेश्वरी, सोनी रघुवंशी, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।
आभार आयोजक मिनाज शेख एवं संचालन आयोजक सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर रमेश बरनवाल, डॉ मनोज वत्स, संदीप पांडेय, दिलीप सिंह, पप्पू माली, सागर शान, राहिल शेख, हर्षवर्धन रघुवंशी, नीरज शाह, वंशिका सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, अमित यादव, रागिनी मौर्य, राजकुमार सिंह, मनीष चौरसिया, इमरान इराकी, अमित सिंह, अनिल यादव, संतोष दुबे, डॉ प्रशांत द्विवेदी, मीता गुप्ता, मनीष मौर्य, सारिक सत्यम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ