- ऑनलाइन पेमेंट करते समय रहें सावधान: ओम प्रकाश जायसवाल
- डीडीएस ग्रुप के साइबर जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थी हुये अपडेट
जौनपुर। शहर के श्रृजन सिविल सेवा परिसर टीडी कालेज (Shrijan Civil Services Campus TD College) के पास डीडीएस ग्रुप (DDS Group) के तत्वावधान में बेस्ट रीडिंग अवार्ड, साइबर जागरूकता, नि:शल्क कंप्यूटर/इंग्लिश स्पोकन (Best Reading Award, Cyber Awareness, Free Computer/English Spoken) की शिक्षा देने के लिए लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके जरिए 45 युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ संस्था से प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी देवेश सिंह (Chief Guest DSP Devesh Singh) ने साइबर जागरूकता के बारे में विद्यार्थियों को बताया कि कभी भी कोई अधिकारी, कर्मचारी फोन के माध्यम से एटीएम, खाते व क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं मांगता। अगर इस संबंध में किसी का फोन आता है तो वह फ्राड कॉल है, इससे जागरूक रहें और अपने परिजनों को भी इसके बारे में बताएं। ऐसे फोन आते हैं कि उसको नंबर पर कोई जानकारी न शेयर करें और उस नंबर को ब्लॉक कर दें। जागरूकता ही साइबर क्राइम से बचने का हथियार है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद साइबर क्राइम एक्सपर्ट ओम प्रकाश जायसवाल (Cyber crime expert Om Prakash Jaiswal) ने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट लेते या देते समय सावधानी जरूर बरतें। साथ ही अपने खाते का विवरण किसी को भी मोबाइल या फ़ोन पर न दें। फेसबुक इत्यादि सोशल साइट्स के पासवर्ड एकदम साधारण न बनाएं और उसे गोपनीय रखें। साथ ही पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहे।
अतिथियों द्वारा बेस्ट रीडिंग अवार्ड में प्रथम तस्वीर फातिमा, द्वितीय आकाश, तृतीया साक्षी यादव, चौथी खुशी विश्वकर्मा, पांचवी सुबिया, छठी सुरभि, सातवीं मल्लिका को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आलोक सिंह, कोमल श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, संस्थान के शिक्षक सारथी सिंह, दिलरुबा परवीन, महरूबा, कुमकुम तिवारी, दीपा गुप्ता, स्नेहा सिंह समेत विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के शिक्षक गुरुपाल सिंह ने किया। संचालिका आरती सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ