जौनपुर: छोटे बच्चों को दिया जा रहा स्कैटिंग का प्रशिक्षण

जौनपुर। जौनपुर स्केटिंग एकेडमी (Jaunpur Skating Academy) टीडी कालेज रोड पर विजयराज यादव (Vijayraj Yadav) के नेतृत्व में चलती है। बच्चों का प्रशिक्षण उनके द्वारा रोडवेज से कचहरी रोड, गांधी तिराहा, खरका (Roadways to Kachhari Road, Gandhi Tiraha, Kharka) तक चलती है। छोटे—छोटे बच्चों को स्केटिंग (kids skating) करते देखकर लोगों सराहना की जा रही है। बता दें कि एकेडमी (Academy) के प्रशिक्षक विजयराज यादव राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक स्केटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कैटिंग की ट्रेनिंग हमारे यहां दी जाती है। इस अवसर पर तमाम अन्य लोगों की उपस्थिति रही।    Advt

जौनपुर। जौनपुर स्केटिंग एकेडमी (Jaunpur Skating Academy) टीडी कालेज रोड पर विजयराज यादव (Vijayraj Yadav) के नेतृत्व में चलती है। बच्चों का प्रशिक्षण उनके द्वारा रोडवेज से कचहरी रोड, गांधी तिराहा, खरका (Roadways to Kachhari Road, Gandhi Tiraha, Kharka) तक चलती है। छोटे—छोटे बच्चों को स्केटिंग (kids skating) करते देखकर लोगों सराहना की जा रही है। बता दें कि एकेडमी (Academy) के प्रशिक्षक विजयराज यादव राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक स्केटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कैटिंग की ट्रेनिंग हमारे यहां दी जाती है। इस अवसर पर तमाम अन्य लोगों की उपस्थिति रही।


जौनपुर। जौनपुर स्केटिंग एकेडमी (Jaunpur Skating Academy) टीडी कालेज रोड पर विजयराज यादव (Vijayraj Yadav) के नेतृत्व में चलती है। बच्चों का प्रशिक्षण उनके द्वारा रोडवेज से कचहरी रोड, गांधी तिराहा, खरका (Roadways to Kachhari Road, Gandhi Tiraha, Kharka) तक चलती है। छोटे—छोटे बच्चों को स्केटिंग (kids skating) करते देखकर लोगों सराहना की जा रही है। बता दें कि एकेडमी (Academy) के प्रशिक्षक विजयराज यादव राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक स्केटिंग कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां 3 से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कैटिंग की ट्रेनिंग हमारे यहां दी जाती है। इस अवसर पर तमाम अन्य लोगों की उपस्थिति रही।    Advt
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ