जौनपुर : भारत विकास परिषद ने जीता 11 अवॉर्ड
जौनपुर। भारत विकास परिषद् काशी प्रांत द्वारा आयोजित महिला समागम एवं आभार संध्या कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में काशी प्रांत की 32 शाखाओं के द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों के मूल्यांकन में प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह एवं महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल द्वारा जिले की शाखा को श्रेष्ठ शाखा घोषित किया गया।
इसी क्रम में अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं दिलीप जायसवाल को सर्वश्रेष्ठ सचिव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। काशी प्रांत द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के एकल गीत प्रतियोगिता में प्रीती गुप्ता ने पूरे प्रांत में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शाखा द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों में समयबद्ध शुल्क, संस्कृति सप्ताह,महापुरूष जयंती,रक्तदान शिविर,गुरु वंदन छात्र अभिनंदन,नशामुक्ति अभियान,राष्ट्रीय समूह गान सहित तमाम प्रकल्प का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जनपद की शाखा को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता,पंकज सिंह,आशुतोष सिंह,गणेश साहू,रमेश श्रीवास्तव,संजय अस्थाना,अतुल सिंह,गौरव मौर्या,महेंद्र चौधरी, दिवाकर गुप्ता,सुजीत गुप्ता,कृष्ण कुमार जायसवाल,दिलीप सिंह सहित तमाम सदस्यो ने बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ