लखनऊ। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन, पूजन-अर्चन किए। मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से सुखी, स्वस्थ और प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की।
इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर में मिले बच्चों से मुख्यमंत्री योगी ने बात की और चॉकलेट भी दिया।
मुख्यमंत्री ने पांच दिन के भीतर प्रदेश के कई जनपदों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां उन्होंने ईश्वर के चरणों में शीश भी झुकाए। शनिवार को मुख्यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन किये। रविवार को अयोध्या दौरे पर गए योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चन किए और बुधवार को तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाई।
1 टिप्पणियाँ
I am thankful to this blog giving unique and helpful knowledge about this topic. Latest Breaking Hindi News
जवाब देंहटाएं