जौनपुर। नगर के मैहर देवी मन्दिर (Maihar Devi Temple) के बगल में संचालित हरिहर पब्लिक स्कूल उमरपुर (Harihar Public School Umarpur) का परीक्षाफल घोषित हो गया जिसमें प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
इसी क्रम में नगर के मोहल्ला नखास निवासी तेजस जायसवाल (Tejas Jaiswal) ने अपने कक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करके परिवार का नाम रोशन कर दिया। कक्षा 3 के छात्र तेजस ने बताया कि वह 88.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने कक्षा में तीसरा स्थान पाया है। वहीं सौम्य तिवारी ने 91.87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नमन चौरसिया ने 91.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय आया है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. वन्दना सिंह (Principal Dr. Vandana Singh) ने तेजस को गाउन पहनाते हुये मूल अंक पत्र के साथ प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में विद्यालय के डायरेक्टर पवन प्रकाश सिंह ने (Director Pawan Prakash Singh) तेजस के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
उक्त अवसर पर तेजस की क्लास टीचर श्रुति आर्या के अलावा स्वाती सिंह, आकांक्षा सेठ, भारती सिंह, श्वेता सिंह, वन्दना श्रीवास्तव, छाया सिंह, गिरिजेश उपाध्याय, हर्ष शर्मा, अंजना जी, अतुल जी, शिवम जी, कृष्णदेव जी सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टापकर्मी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ