जौनपुर: मैहर मंदिर में आशीष ने बिखेरा सुरों का जलवा


जौनपुर। नगर के मैहर मंदिर में आयोजित भजन संध्या में आशीष पाठक अमृत (Ashish Pathak Amrit) ने एक से एक बढ़कर गीत गाकर सुरों का जलवा बिखेर दिया। उन्होंने हे जगजननी राम की नगरिया ... मैहर माई के दरबार प्यारा। नजारा बड़ा नीक लगेला भजनों की प्रस्तुति दी जिससे उपस्थित सभी लोग थिरकने पर मजबूर हो गये। 

कार्यक्रम में आशुतोष जायसवाल, रवि जायसवाल, निर्मला सिंह, ज्वाला सिंह, अनुष्का सिंह, चंद्रिका सिंह यादव, स्मिता श्रीवास्तव, रेनू पाठक, पूर्णिमा पाठक, रवि पाठक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह ने किया।

Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ