जौनपुर: चैत्र नवरात्रि पर भजन संध्या एवं विशाल भण्डारा

jaunpur news portel

जौनपुर। सर्वप्रथम मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सार्वजनिक स्तर पर मां दुर्गा पूजा की शुभारंभ करने वाली नवयुग संस्था जौनपुर के तत्वावधान में चैत नवरात्रि पर श्री गोसाई राम लीला मैदान उर्दू बाजार (Shri Gosai Ram Leela Maidan Urdu Bazar)  के प्रांगण में भजन संध्या एवं विशाल भण्डारा (Bhajan Sandhya and Vishal Bhandara) हुआ। आयोजन के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेक सेठ मोनू (Chief guest social worker Vivek Seth Monu) एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक इंद्रभान सिंह (Indrabhan Singh, patron of Shri Durga Puja Mahasamiti Jaunpur) , भाजपा नेता पंकज जायसवाल (Pankaj Jaiswal) ने मॉ के चरणों में पूजन अनुष्ठान एवं दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। 

इसके बाद भजन सम्राट रविन्द्र सिंह ज्योति तथा भजन गायिका प्रियंका पांडेय वाराणसी ने मॉ के सुंदर भजनो से उपस्थित सभी सम्मानित भक्तगणों को भाव— विभोर कर दिया। संस्थाध्यक्ष राजसुचंद एव महामंत्री विवेक जायसवाल ने सभी सम्मानित अतिथियों को मॉ की चुनरी भेट किया।

इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर के संरक्षक निखिलेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, मोती लाल यादव, शशांक सिंह तथा प्रबंधकारिणी सदस्य महेंददेव विक्रम, राजन अगरहरी, विजय गुप्ता, श्री गणपति पूजा महासमिति के संरक्षक संजीव यादव, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, नगर अध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह, जयकिशन साहू, अमित वैश्य, संस्था के पूर्व अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, मुनी लाल सेठ, संरक्षक रामचन्द्र, नवीन कुमार, विजय अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

आयोजन को सफल बनाने में प्रबंधकारिणी सदस्यगण रोहित सिंनहा, अतुल सिंह, सनी जायसवाल, अंकित कुमार, विजय जायसवाल, सचीन अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, सुनील कनौजिया, यश गुप्ता, उत्कर्ष अग्रवाल, सूरज सोनी आदि का योगदान रहा। आयोजन का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनीष देव ने किया।


jaunpur news portel
Advt


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ