श्रीरामचरितमानस पाठ का हुआ आयोजन- Chakradoot

  • 11वीं के छात्रों ने फाइनल के छात्रों को नम आंखों से दी विदाई
रामनरेश प्रजापति
शाहगंज, जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला के बाबा महाबल दास इंटर कॉलेज बड़ौना पानी टंकी  में विगत वर्षों के बाद इस वर्ष भी 7 फरवरी को कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को नम आंखों से विदाई दी। वर्षभर एक साथ अध्ययन उपरांत विदाई देते समय छात्रों की आंखें नम हो गईं। प्रधानाचार्य राकेश यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये बेहतर अंक प्राप्त करने के टिप्स बताया। उन्होंने कहा कि परीक्षा देते समय प्रश्नों के उत्तर धैर्य पूर्वक लिखना चाहिए। किसी प्रकार की हड़बड़ाहट नहीं होनी चाहिए।उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफलता हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई दी।
प्रधानाचार्य ने श्री रामचरितमानस पाठ को देश व समाज में सामाजिक, आध्यात्मिक, धार्मिक व नागरिकता के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस ऐसा धर्म ग्रंथ है जिसमें गोस्वामी तुलसीदास ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान जी, राजा दशरथ तथा सबरी आदि को प्रमुख पात्र के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने कहा कि  प्रत्येक पात्रों से देश के प्रत्येक नागरिक को एक आदर्श पुत्र, पिता, पति राजा, भक्त, भाई के चरित्र की प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाई को भाई के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए इसके लिए लक्ष्मण और भरत से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने संपूर्ण नारी जाति के लिए सीताजी को अनुपम उदाहरण बताया कि एक आदर्श पत्नी व बहू का क्या उत्तरदायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रीरामचरितमानस रखने का विषय नहीं है बल्कि चौपाइयों को जीवन में आत्मसात करने का विषय है। इस अवसर पर तेज बहादुर यादव, विनय यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, हेमंत पांडेय, इंदू, मंजू लता, नंदिनी तिवारी, सुरेश पटेल विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ