बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बलदेव कान्वेंट स्कूल में रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम शुभारम्भ प्रबन्धक रामाज्ञा शुक्ल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने इस विद्यालय के कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चो के अंदर प्रतिभाएं बखूबी है, कुशल शिक्षक / शिक्षिकाएं ही प्रतिभाओं को संजोते है। पुनः कहा कि बेटिओं की प्रतिभा को कोई दबा नही सकता है। आज बेटियां लड़को से किसी भी मायने में कम नही है। बच्चों की प्रतिभाओं को अभिवावक ना दबाये।उन्होंने ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना व्यक्त किया।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के पूर्व छात्रों मुस्कान यादव, आयुष सिंह, शिवांगी प्रजापति को प्रशस्ति पत्र देकर विधायक ने सम्मानित किया। कार्यक्रम अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक राम आसरे यादव व संचालन शिक्षिका श्वेता शुक्ला ने किया। आभार ज्ञापन प्रिंसीपल दुर्गेश कुमार शुक्ल ने किया। इस मौके पर , शैलजा शुक्ला ,सीमा विश्वकर्मा ,नीतू सिंह, सुधीर शुक्ल, उत्तम दुबे, बलराम अग्रहरि ,आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ