जौनपुर,09 फरवरी। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज (Mohammad Hasan PG College) जौनपुर के बी.ए तृतीय वर्ष की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका आंचल मौर्या पुत्री सुशील मौर्य ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरडी परेड में सम्मिलित होने के बाद आज अपने मूल जनपद जौनपुर एवं कॉलेज मोहम्मद हसन में पहुंची जिसमें छात्र-छात्राओं में भव्य स्वागत किया एवं प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान (Dr. Abdul Qadir Khan) ने बुके देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य ने कहा कि आज के वर्तमान समय में छात्राएं सशक्त एवं मजबूत हो रही हैं हर क्षेत्र में अपना एक स्तंभ स्थापित कर रही हैं इसलिए अपना भारत देश पुनः सोने की चिड़िया बनने के लिए अग्रसर है। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ शाहिदा परवीन, डॉ प्रेमलता गिरी, अहमद अब्बास खान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेविका सेवक एवं सेविका मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ