जौनपुर: पूविवि की टीम युवा महोत्सव के लिये काशी रवाना

  • कुलपति ने टीम को दिखायी हरी झण्डी

रामनरेश प्रजापति

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग के लिए गुरुवार को टीम प्रबंधक डॉ. विनय वर्मा और ज्योति सिंह के नेतृत्व में रवाना हुई। कुलपति निर्मला एस. मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार और वित्त नियंत्रक संजय राय ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया।

इस मौके पर कुलपति ने शुभकामना देते हुये कहा कि विवि के विद्यार्थी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित अंतर विश्विद्यालयीय युवा महोत्सव उमंग में विश्वविद्यालय की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे भाषण प्रतियोगिता, काव्य पाठ, समूह गायन, सामूहिक नृत्य, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली जैसे प्रतियोगिता में भाग लेगी।

विश्वविद्यालय की टीम में 20 प्रतिभागी है। इस अवसर पर समन्वयक सांस्कृतिक परिषद डॉ मनोज मिश्र, डॉ अमरेंद्र सिंह, डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ