सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षकश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वन्दना राय और केमिस्ट्री के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मिथिलेश यादव ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बीवी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में लगातार दूसरे वर्ष भी जगह बनाई है।
अक्टूबर 2022 को प्रकाशित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बीवी और प्लॉस बायोलॉजी के सहयोग से विशेषज्ञों द्वारा बनाये गये मानकीकृत उद्धरण संकेतकों के अद्यतन विज्ञान-व्यापी लेखक डेटाबेस में विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची बनाई गयी है। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि यह उपलब्धि पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिवार के लिये सम्मान और प्रतिष्ठा की बात है। दोनों शिक्षकों की इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने दोनों शिक्षकों को बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ