जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ब्लॉक शाहगंज द्वारा न्यू डेल्ही पब्लिक स्कूल सबरहद में एक दिवसीय ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापक का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी नन्दलाल, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आर एन यादव व मनीष कुमार सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पू. मा. विधालय गुरैनी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। व आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नन्दलाल ने कहा कि अधिकांश परिषदीय विधालयों मे आपरेशन कायाकल्प की कड़ी में 19 पैरामीटर मानक के अन्तर्गत विधालयों मे प्रधान लोगों के सहयोग से कायाकल्प कार्य हुआ है जिसमें विधालयों मे बाउंड्री वाल, फशर््ा टाइल्स, पीने का स्वच्छ पानी, रनिंग वाटर सप्लाई, समरसेबुल, शौचालय आदि संतृप्त हुए हैं व हो रहें हैं, तथा जहाँ कार्य शेष है वहाँ शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आरएन यादव ने कहा कि विद्यालय की साज-सज्जा विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था और विद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाने में शिक्षकों ने भरपूर प्रयास किया है। अब विधालयों मे शिक्षा गुणवत्ता को उच्च श्रेणी का बनाने का प्रयास करें। वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जनपद सदैव शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहा है इसलिए निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत शाहगंज ब्लॉक को पहला ब्लॉक व जौनपुर को पहला निपुण जनपद बनाने का प्रयास करें। इस अवसर पर आपरेशन कायाकल्प पर अशोक सोनकर, डीबीटी पर लोकेश मौर्या व वीरेंद्र यादव तथा निपुण भारत अभियान पर अखिलेश यादव व सुभाषचंद्र यादव ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दिया। आभार एआरपी प्रशांत मिश्र ने व्यक्त किया तथा संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर एआरपी धर्मेन्द्र सिंह, नोडल संकुल वीरेंद्र कुमार, बदिउज़मा, सहित ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, जनप्रतिनिधि व शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ