जौनपुर: शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 9 अक्टूबर को

जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति जौनपुर का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन 9 अक्टूबर दिन रविवार को प्रातः 12 बजे से सुनिश्चित हुआ है जो नगर के उर्दू बाजार में स्थित घनश्याम दास के बगीचे में होगा। इस आशय की जानकारी निवर्तमान महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि उक्त समारोह के मुख्य अतिथि डा. इरफान खान हड्डी रोग विशेषज्ञ (किज हास्पिटल सिपाह) एवं विशिष्ट अतिथि डा. एसके राणा युवा समाजसेवी (प्रेमा हास्पिटल रसूलाबाद) और विशिष्ट अतिथि अमित जायसवाल डायरेक्टर एज कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट जोगियापुर हैं। निवर्तमान अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने महासमिति के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नगर की पूजन समितियों से जुड़े लोगों, नगर के समाजसेवियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहंुचने की अपील किया है।

*नईगंज से सभासद पद के प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य की तरफ आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ