जौनपुर: नवरात्रि महोत्सव पर डांडिया व गरबा का आयोजन

  • तेजस्वी, उजाला, प्रियल, तेजवी, खुशी व मुस्कान ने मारी बाजी
जौनपुर। नवीन नव दीप संस्था नखास द्वारा बीती रात पंचमी पर पूजन पण्डाल के प्रांगण में छोटी बच्चियों के लिये डांडिया व गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में कुल 40 बच्चियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने खूब जमकर डांडिया खेलते हुये गरबा किया जिसे देखने वालों की काफी भीड़ एकत्रित हो गयी।
निर्णायक मण्डल के सदस्यगण- अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, गोपाल जी निषाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं चन्द्र प्रकाश तिवारी श्री केपी पाण्डेय इण्टर कालेज जफराबाद रहे। सभी बच्चियों के परिधान, डांडिया एवं नृत्य को देखते हुये अपना निर्णय सुनाया गया जिसके अनुसार पहनावा में तेजस्वी जायसवाल प्रथम, उजाला जायसवाल द्वितीय, प्रियल पासवान तृतीय और गरबा में तेजवी जायसवाल प्रथम, खुशी निषाद द्वितीय, मुस्कान विश्वकर्मा तृतीय आयी।
इसके बाद मुख्य अतिथि श्रवण जायसवाल जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने सभी बच्चियों को पुरस्कृत किया जिसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश जायसवाल ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत संरक्षक रामजी जायसवाल ने किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजिका श्रीमती विदिशा जायसवाल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनिल मिश्र बंडुल, मनोज निषाद, सूरज विश्वकर्मा, सन्नी निषाद, राकेश निषाद, संतोष गुप्ता, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, मुन्ना गुप्ता, युवा समाजसेवी नेहाल निषाद छोटू, अजय नाविक, सूरज पण्डा सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहयोग आदि उपस्थित रहे।

*नईगंज से सभासद पद के प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य की तरफ आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं*
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ