- अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद ने किया कन्या पूजन
जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद के संयुक्त नेतृत्व में नखास स्थित नवीन नव दीप संस्था के पूजन पण्डाल में कन्या पूजन का कार्यक्रम हुआ। प्रीति तिवारी विभागाध्यक्ष राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद एवं विदिशा जायसवाल द्वारा से कन्या पूजन एवं डांडिया का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में इस मौके पर पण्डाल में आसान पर बैठाकर दुर्गा रूपी कन्याओं का पूजन हुआ जिसके बाद उन्हें स्वअल्पाहार दिया गया। तत्पश्चात् प्रीति तिवारी ने कहा कि नवरात्र का पावन पर्व मां भगवती के पूजन अर्चन करने का है।
हम सभी एक शक्ति का प्रादुर्भाव करते हैं। यह शक्ति मां भगवती की असीम कृपा से हम कन्या पूजन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। प्रसाद के रूप में उस शक्ति को ग्रहण कर सकते हैं जहां स्त्रियों को देवी स्वरूप माना जाता है, उन्हें लक्ष्मी के रूप में स्थापित किया जाता है, वहीं आपत्ति की घड़ी में जीवन में आने वाले झंझावातों में वही लक्ष्मी का रूप दुर्गा, काली व चण्डी स्वरूप में परिवर्तित होकर दुराग्रह, लोक प्रशांति भंगकर्ताओं का हनन एवं मर्दन करने में सक्षम होती हैं, इसलिए हम सभी बहनों को मात्र शक्तियों को एकाग्र होकर मां भगवती की पूजन अर्चन करते हुये कन्या पूजन अवश्य करना चाहिये। इसी क्रम में विदिशा जायसवाल ने कहा कि नारी आज के परिवेश में अबला नहीं, बल्कि सबला के रूप में सरल के रूप में रहती है।
वह अपने कुटुम्ब हो के लिये अपने परिवार की सुरक्षा हेतु उनके सहयोग करने के लिये नवदुर्गा के रूप में अवतरित है। इस अवसर पर चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, प्रभाकर तिवारी प्रान्तीय उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, विभाग उपाध्यक्ष रामजी जायसवाल अहिप सहित जिला व नगर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सफल बनाने में शुभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल, नेहाल निषाद, गोपाल निषाद, प्रियांशु जायसवाल, मुन्ना डीजे, संजय प्रजापति, विनय मौर्या विभाग उपाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित मोहल्लेवासियों का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ