जलालपुर, जौनपुर। विकास खंड जलालपुर क्षेत्र के छितौना गांव में शुक्रवार के दिन अपने आवास पर मिर्जापुर के डिप्टी कमिश्नर विनोद कुमार चौधरी ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे करीब डेढ़ हजार गरीबों व असहायों में कंबल का वितरण किया गया।
कम्बल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन श्री चौधरी के पिता दयाशंकर चौधरी की पुण्यतिथि पर किया गया था। क्षेत्र के छितौना गांव में श्री चौधरी के आवास पर विधानसभा जफराबाद क्षेत्र के सैकड़ों गांव से लोग सुबह से ही कंबल लेने पहुंचे हुए थे।
कार्यक्रम का संचालन कर रही संजू चौधरी बारी- बारी से लोगों का नाम बुलाती रही और कम्बल वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। कम्बल वितरण का शुभारंभ दयाशंकर चौधरी की पत्नी बेला देवी के हाथों से किया गया। इस मौके पर मंजू चौधरी, रमाशंकर चौधरी, नागेंद्र चौधरी, नवीन चौधरी, मनीष चौधरी कमलेश गौतम अजीत योगी आदि ने कंबल वितरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। कम्बल लेने के लिए महिमापुर, लालपुर, प्रधानपुर, नेवादा, लोहगाजर, हरीपुर,ऊदपुर सहित कई गांव से लोग आए हुए थे।
0 टिप्पणियाँ