जौनपुर: ग्लब्स व मास्क के बिना टीकाकरण करती हैं एएनएम अन्नू मौर्या

  • एएनएम बिन्दु राय की तर्ज पर अन्नू मौर्या भी कर रहीं टीका कार्य
सिरकोनी, जौनपुर। एएनएम अन्नू मौर्या का बिना मास्क व ग्लब्स, स्प्रिट का इस्तेमाल न करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले एएनएम बिंदु राय भी बिना ग्लब्स व मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रही थीं। इनके खिलाफ समाचार पत्रों में खबर छपी थी। खबर छपने के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग ने बिंदु राय के खिलाफ जाँच का आदेश दे दिया था लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया।
ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर के कबूलपुर गांव की एएनएम अन्नू मौर्या का है जिनका एक वीडियो बिना ग्लब्स व मास्क का टीकाकरण करते तेजी से वायरल हो रहा है जो कोविड-19 के अनुपालन के तहत इन लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए।
मुख्यमंत्री का आदेश है कि सभी लोग मास्क व ग्लब्स लगाकर ही टीकाकरण करें। अब पता नहीं कब स्वास्थ्य विभाग इन लोगों के ऊपर करवाई करता है? इस विषय पर एसीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है। इनके खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी एएनएम को चेतावनी दी जा रही कि सभी लोग मास्क व ग्लब्स लगाकर टीकाकरण व वैक्सिनेशन करें।
दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ