जौनपुर,1सितंबर। पहलवानों की धरती कहे जाने वाले पांडेपुर (बसरहा) बरसठी में 31 अगस्त को विराट दंगल प्रतियोगिता 2022 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के अनेक नामी पहलवानों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख, बरसठी प्रतिनिधि पंकज शुक्ला उपस्थित रहे।
पांडेपुर ग्राम वासियों द्वारा आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता में मातासेवक (छोटेलाल) पान्डेय, रिषिकेश पान्डेय, तेज बहादुर पान्डेय, प्रेम पान्डेय, प्रमोद पाण्डेय, प्रधान तेरस बनवासी समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ