जौनपुर: बीएसए ने किया शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

जौनपुर। ब्लॉक स्तरीय निपुण भारत शिक्षक प्रशिक्षण डोभी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पहार और दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रशिक्षण हाल का फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को निपुण भारत प्रशिक्षण की बारीकियों और महत्त्व को बताया गया।
कार्यक्रम में बीएसए के साथ वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ राकेश सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को संबोधित और मार्गदर्शन किया गया। राकेश ने जिले को निपुण जिला बनाने के लिए सभी को हर सम्भव सहयोग की बात कही और सभी प्रतिभागियो से अपने अनुभव को साझा किये। खंड शिक्षाधिकारी डोभी राजेश सिंह ने बुके व माल्यार्पण  के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किये। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता डोभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार रघुवंशी ने किया। साथ ही मंत्री संतोष सिंह  सतीश कुमार यादव ,पारस नाथ यादव ,रामशबद सिंह ,संजय दुबे अनुप्रिया पांडेय व आनंद सिंह अरविंद सिंह हिमांशु त्रिपाठी छोटेलाल व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ