- राजर्षि टंडन मुक्त विवि प्रयागराज ने किया जारी
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा विभिन्न विषयों की मान्यता प्रदान की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो नियमित शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं और बीच में ही किसी कारण शिक्षा से बाधित हो गए हैं वह राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के द्वारा शिक्षा पूर्ण कर सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने इस मान्यता के प्राप्त होने की खबर पर खुशी जाहिर की एवं इसे छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर बताया।
समन्वयक डॉ अश्विनी कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को बीए, बीएससी, बीकॉम एम.ए, एमएससी, एमकॉम, पत्रकारिता, लाइब्रोरियन एवं अन्य विषयों सहित विभिन्न विषयों में पत्राचार के माध्यम से अपनी शिक्षा को ग्रहण करना है। वह इससे जोड़कर अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ