जौनपुर: समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चे किये गये सम्मानित

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर अंग्रेजी के विषय में प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें प्रथम स्थान अनमोल यादव, द्वितीय स्थान रानी यादव, तृतीय स्थान प्रिया पाल ने प्राप्त किया।
Khalid Khan Advocate
सांत्वना पुरस्कार श्रद्धा मौर्या, रिया पाल, अंकित पाल ने प्राप्त किया। संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने सभी बच्चों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि सभी बच्चों को प्रतियोगिता में पूरी ईमानदारी से मेहनत करके भाग लेना चाहिये जिससे एक-दूसरे के प्रति प्रतिस्पर्धा बढ़े। इस अवसर पर छोटू राजवंशी, दीपेन्द्र, सपना, सुंदरी सहित सभी अध्यापक आदि उपस्थित थे।

Khalid Khan Advocate
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ