सिकरारा, जौनपुर। योगेश्वर श्री कृष्ण भगवान की बरही स्थानीय थाना प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। प्रांगण में स्थापित नन्द लाल की मूर्ति के सामने नटवर लाल की हरि कीर्तन घंटों चलता रहा। थानाध्यक्ष विवेक तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न किया गया। बरही में हरि कीर्तन के साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के अलावा सभी आरक्षी, चौकी प्रभारी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता को देख क्षेत्राधिकारी मछलीशहर ने कहा कि जिस प्रकार योगेश्वर श्री कृष्ण जी महाराज की जन्म दिवस के साथ उनकी छठी, बरही बड़े स्नेह के साथ उनके हरी भजन के साथ यदि कोई भी मनाता है तो उसे 64 कलाओं में निपुण श्री कृष्ण जी महाराज का निश्चित रूप से अभय आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर आरक्षी जितेंद्र पाण्डेय, अमित सिंह, अजय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

%20%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A1%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F.jpg)


0 टिप्पणियाँ