शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के निहारिका ब्यूटी सैलून में तीज की पूजा पाठ का कार्यक्रम हुआ जहां काफी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने पूजा, पाठ, नृत्य, भजन, कीर्तन आदि किया। साथ ही धूमधाम से पर्व को मनाते हुये एक-दूसरे को तीज की बधाई दिया।
समाजसेविका खुशबू जायसवाल ने सभी विवाहिताओं को बधाई देते हुए कहा की पति-पत्नी के बीच हमेशा बढ़ता रहे प्यार, मुबारक हो हरितालिका तीज का त्योहार। शिव जी की कृपा होगी, मां पार्वती का मिलेगा आशीर्वाद, जब सब मनायें मिलकर हरितालिका तीज का त्योहार। इस अवसर पर मोहिता जायसवाल, रूपम जायसवाल, नैंसी जायसवाल, रिंकी जायसवाल, शकुंतला देवी, निवेदिता, राजवीर, संजना, निहारिका, रूही, नायरा, किआरा सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ