जौनपुर: विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक

Khalid Khan Advocate
जौनपुर,30अगस्त। शीतला चौकियां धाम के देवचंपुर क्षेत्र में पूर्वी तरफ़ नाले का पानी खेतों तथा आवासीय क्षेत्रों में भर जाने से लोग चिंतित हो गए है। नाले व बरसात के पानी से धाम से आजमगढ़ हाइवे पर। मिलने वाली सड़क किनारे भारी मात्रा में पानी इकट्ठा हो गया है। दूषित पानी भर जाने से लोगो को संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है कि कहीं डेंगू पांव न पसार दे। मंगलवार की दोपहर सन फ्लावर एकेडमी स्कूल के बच्चों ने जमा पानी व आसपास गंदगी से संक्रामक बीमारियो के खतरे को भांप कर सफाई के लिए क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।
वहीं सफाई के लिए प्रशासन से अपील भी किया। सफाई के लिए तख्ती पर जागरूकता स्लोगन लिखकर बच्चो ने रैली निकाली। नाला का गंदा पानी क्षेत्र में भरता जा रहा है। पानी निकासी की दिक्कत हो गई है जिससे यह दुर्गति हुई है। पानी भर जानें से लोगो के घरों तक असर पहुंचने लगा है। वही क्षेत्र में गंदगी, बदबू तथा रु के दूषित पानी से मच्छरों व डेंगू जैसी जानलेवा बिमारियो का खतरा मंडरा रहा है। लोग सशंकित हैं। समस्त छात्र छात्राओं ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ