जौनपुर: आईजीआरएस को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

जौनपुर,30अगस्त। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर ली जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाए।
आईजीआरएस के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसकी निगरानी करें और देखें कि आईजीआरएस पर किस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उसका निस्तारण समय से और गुणवत्तापूर्ण करें।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आइजीआरएस पर किसी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहने दे अन्यथा उनका स्पष्टीकरण एवं वेतन बाधित के साथ विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ