- प्रख्यात साहित्यकार ने कहा- विश्वविद्यालय के छात्र खून के आंसू बहाने को मजबूर
जौनपुर, 23अगस्त। पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों ने घिनौना मजाक किया है। उक्त बातें प्रख्यात साहित्यकार डा. ब्रजेश यदुवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। साथ ही आगे कहा कि पूविवि के छात्र-छात्राओं को जो अंक पत्र मिला, उसमें कई पर नम्बर की जगह कांग्रेस लिखा हुआ है। ऐसे में स्नातक अंतिम वर्ष के बच्चों को दूसरे विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने के लिये बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बावजूद इसके पूविवि के उच्चाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पूविवि के कुलपति के कार्यकाल को 2 वर्ष पूर्ण होने पर विवि के लोग बधाई देने में सिल्वर जुबली जैसा माहौल बनाये हुये हैं। वहीं दूसरी तरफ इस विवि के छात्र खून के आंसू बहाने को मजबूर हैं। श्री यदुवंशी ने कहा कि कर्मचारियों के साथ पूविवि के उच्चाधिकारी न्याय नहीं कर पा रहे हैैं।
विदित हो कि कई बार विवि के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं लेकिन उनका भी कोई पुरसाहाल नहीं है। उन्होंने कहा कि पूविवि से सम्बद्ध स्वविततपोषित महाविद्यालयों में अनुमोदित शिक्षक जिनका चयन अन्यत्र हो गया है, उनके इस्तीफे के बाद भी उनका नाम अभी तक चल रहा है। हद तो तब हो गयी जब एक शिक्षक को पता चला कि मेरे नाम से दूसरा व्यक्ति जाकर बीएड की प्रायोगिक परीक्षा भी करा लिया है जबकि उस शिक्षक ने महाविद्यालय के साथ ही विश्वविद्यालय को रजिस्टर्ड डाक से अपना इस्तीफा भेज चुका है। डा. यदुवंशी ने कहा कि इन सब मुद्दों को लेकर जल्द ही हम महामहिम राज्यपाल/कुलाधिपति से मिलने वाले हैं। जो विवि समय से बच्चों का परीक्षाफल घोषित न कर सके, वह शोध और अनुसंधान की बात क्या करेगा। अन्त में डा. यदुवंशी ने जनपद के बुद्धिजीवियों सहित सभी राजनैतिक दलों के छात्र संगठनों से अपील किया कि विवि की गरिमा को धूल-धूसरित होने से बचाने के लिये आगे आयें।
0 टिप्पणियाँ