जौनपुर: जेसीआई वीक के चेयरमैन बनाये गये गुलाम साबिर

  • जेसीआई परिवार सहित शुभचिन्तकों ने दी बधाई
शाहगंज, जौनपुर। व्यक्तित्व विकास की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई मण्डल तीन के समन्वयक व जेसीआई शाहगंज संस्कार के संस्थापक अध्यक्ष गुलाम साबिर को मण्डल के रीजन बी और डी का जेसी सप्ताह चेयरमैन बनाया गया। इसकी जानकारी होने पर श्री साबिर के शुभचिन्तकों सहित जेसीआई परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। बता दें कि 9 से 15 सितम्बर तक संस्थान में मनाया जाने वाला जेसी सप्ताह वर्ष भर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है जिसमें जनहित, छात्रहित आदि पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तक फैले मण्डल 3 को चार रीजन में बांटा गया है जिसमें दो रीजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्ष द्वारा गुलाम साबिर को सौंपी गयी।
इस बाबत श्री साबिर ने कहा कि संस्थान द्वारा सौंपी गयी सभी जिम्मेदारियों का बेहद ईमानदारी से निर्वहन किया हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने सभी संस्थाध्यक्षों और पदाधिकारियों से सहयोग की अपील किया। वहीं जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष विशाल जायसवाल,  जेसीआई शाहगंज शिखर के अध्यक्ष क्षेमेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह, एखलाक खान, मो. शाहिद नईम, सरफराज, मिन्हाज इराकी, शाहिद अंसारी, ऋषिराज जायसवाल, विनायक गुप्ता, श्रीश गुप्ता, जीशान नईम, अब्दुर्रहमान सहित तमाम लोगों ने श्री साबिर को मिली नयी जिम्मेदारी पर बधाई देते हुये हाईकमान के इस निर्णय की सराहना किया।

Ad

Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ