जौनपुर: व्यापारियों के लिये अनवरत संघर्ष करता रहेगा व्यापार मण्डलः विवेक सिंह

  • भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने अजय गुप्ता को युवा इकाई का जिलाध्यक्ष व अमित जायसवाल को बनाया नगर अध्यक्ष
जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक संगठन के जिला महामंत्री आशीष चौरसिया के आवास पर जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने संगठन के युवा इकाई के जिला एवं नगर अध्यक्ष की घोषणा किया। घोषणा के अनुसार जिलाध्यक्ष युवा इकाई का दायित्व अजय गुप्ता एवं युवा नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी गल्ला व्यवसायी अमित जायसवाल एवं युवा नगर महामंत्री के लिये योगेश साहू चुने गये। 
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने सभी नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारियों के लिये अनवरत संघर्ष करता रहेगा। यह संगठन नगर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में सभी व्यापारियों को जोड़ने का काम करेगा। इसी कड़ी में जिला महामंत्री आशीष चौरसिया एवं नगर अध्यक्ष सर्वेश जयसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी नवचयनित पदाधिकारी पूरे नगर में युवा उद्यमियों और व्यापारियों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। 
जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू और नगर महामंत्री संजय केडिया ने कहा कि यह संगठन व्यापारियों का एकमात्र संगठन है जो जिले के व्यापारियों के मान, सम्मान और सुरक्षा की लड़ाई हमेशा लड़ता रहेगा। आने वाले दिनों में हम सभी व्यापारी समाज के लिये बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे। नवचयनित युवा जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, मैं उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पूरे जिले से अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जोड़ने का काम करूंगा। 
इसी क्रम में नवचयनित युवा नगर अध्यक्ष और महामंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उस विश्वास को मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। संगठन एवं व्यापारी हितों के लिए उनके हर संघर्ष में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मनीषदेव ने किया। इसी क्रम में रवि अग्रहरि, जय किशन साहू, अजीत सोनकर, मोती लाल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर उमेश जायसवाल, शिव कुमार गुप्ता, पवन सिंह, अरविन्द अग्रहरि, धर्मेन्द्र रघुवंशी, रूप नारायण माली सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

Verma Dental Clinic Dr. Alok Verma
Ad

Saroj Homeopathic Clinic Dr. Shailesh Kumar Prajapati Mo.09696792841
Ad

Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ