जौनपुर: राज्यमंत्री ने सभागार में कार्यक्रमों की ली प्रगति समीक्षा बैठक


- विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये कई निर्देश
जौनपुर। राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश संजीव कुमार गौड़ द्वारा विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में उमानाथ सिंह, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय उत्तर प्रदेश, जल निगम निर्माण खंड अंतर्गत पेयजल योजना फेस-2, बदलापुर नगर पंचायत पेयजल योजना की समीक्षा की। बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के अंतर्गत गोमती नदी पर बेलाव-पराउगंज घाट पर भेड़ेहरी घाट का निर्माण कार्य, संगुलपुर नवाबाद जंगल-नैपुरा मुफ्तीगंज मार्ग के नैपुराघाट पर सेतु पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय के भीतर एवं गुणवत्तापूर्ण करें।
मंत्री द्वारा बदलापुर में बन रहे राजकीय आईटीआई, सिविल कोर्ट में फैमिली कोर्ट के निर्माण कार्य के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। अधीशासी अभियन्ता जलनिगम द्वारा अवगत कराया गया कि  हर घर नल योजना (पेयजल योजना) के अंतर्गत 102468 कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष 34569 कनेक्शन उपलब्ध करायें गये हैं जिस पर मंत्री ने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए अवशेष घरों में कनेक्शन दे दिया जाए। अमृत योजना के तहत किये जा रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।
नमामि गंगे के अंतर्गत अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए और जहां पर भी सड़के खोदी गयी है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल गोवंश आश्रय स्थल 110 है जिसमें कुल 12876 गोवंश संरक्षित हैं, जिस पर मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गो-आश्रय स्थल पर पशुओं से संबंधित बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचाव का प्रचार-प्रसार कराया जाए और निर्माणाधीन तीनों गो-आश्रय स्थलों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
राज्यमंत्री द्वारा जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये। उन्होंने अपराधी पर लगाम लगाने के लिए गुंडा एवं गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंनें विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोकल फाल्ट के कारण जनसमान्य को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और किसी प्रकार की समस्या आपूर्ति में होती है तो उसे जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए विद्युत आपूर्ति की जाए। ट्रांसफार्मर व जर्जर तार शीघ्र बदले जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए। तहसील व जिला मुख्यालय पर फोरलेन, टू-लेन सड़कों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को कोटेदार की दुकानों पर लिखवाया/चस्पा कराया जाय। पर्यटन विभाग, स्कुल चलो अभियान, आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की और बीएसए को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य नही हुआ है उन्हें शीघ्र करा दिया जाये। बैठक में राज्यमंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में 137 नई सड़कों पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा रहा है। मंत्री द्वारा उद्योग बंधु एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, स्वरोजगार योजनाएं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, अभ्युदय योजना, कृत्रिम अंग वितरण-दिव्यांगजन योजना, स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामवार घरौनी तैयार, मेला का आयोजन, मेला योजना, रोजगार मेला योजना, कौशल विकास मिशन असंगठित मजदूरों के लिए बीमा योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना, अमृतसर सरोवर की कार्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तर्गत लक्ष्य को पूर्ण करें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राज्यमंत्री को आ·ाासन दिया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का सही ढंग  से पालन किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ