-कुलसचिव ने हरी झण्डी दिखाकर टीम को भेजा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खेलकूद परिषद की विजेता खिलाड़ियों की टीम लखनऊ राजभवन के लिए शनिवार को रवाना हुई । 29 अगस्त को राजभवन में खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल सम्मानित करेंगीं।
कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य के निर्देशन में खेलकूद परिषद की टीम नई उपलब्धियां प्राप्त कर रही हैं। टीम को कुलसचिव महेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कहा कि इन खिलाड़ियों की वजह से विवि का गौरव बढ़ा है।
खिलाड़ियों का सम्मान करने से उनकी प्रतिभा में निखार आता है ऐसे में विवि का दायित्व है कि ऐसे खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साहवर्धन करके उन्हें और आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, डा. विजय तिवारी, रजनीश सिंह, अशोक सिंह, डा. राजेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील कुमार, डा. विजय राय, संजय राय, अरुण आदर्श, दिनेश जायसवाल, मनोज यादव, शकील अहमद, मुन्ना सिंह आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ