जौनपुर: सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई विदाई

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी राम आसरे वर्मा के सेवा निवृति के अवसर पर बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन परीक्षा सामान्य कार्यालय में हुआ। विदाई समारोह में उपस्थित विश्वविद्यालय परिवार के क्रर्मचारी छत्रपाल यादव,अखिलेश यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, खझड़ी सम्राट, सत्य प्रकाश मुन्ना, राधेमोहन यादव, संजय श्रीवास्तव, दिनेश यादव, कमल किशोर मौर्य, चन्द्रभुषण मौर्या, सतिराम यादव, अनूप गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह, रमेंश यादव ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री वर्मा के भविष्य की मंगल कामना की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता  विजय सिंह जयसवाल एंव संचालन पूर्व अध्यक्ष केशव प्रसाद यादव ने किया।

दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के मंत्री पद के प्रत्याशी खालिद खान एडवोकेट
Ad

मुन्ना जी का शुद्ध शाकाहारी भोजन टिफिन सर्विस, पता - मियाँपुर, जौनपुर | आर्डर करने का समय सुबह- 6 बजे से 8 बजे तक, शाम- 3 बजे से 7 बजे तक, नोट- रोटी, पुड़ी, पराठा भी आर्डर देने पर तैयार किया जाता है| (होम डिलेवरी फ्री) आर्डर के लिए डॉयल करें- 6392510991
Ad


www.chakradoot.com
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ