जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में हुआ हर घर जल महोत्सव

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत, जगदीशपुर अकबरपुर में हर घर जल महोत्सव का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जगदीशपुर जनपद का यह पहला गांव है जहां पर प्रत्येक घर नल से संतृप्त किया गया है। 
उन्होंने सभी ग्राम वासियों से कहा कि जल का सदुपयोग करें, पानी को व्यर्थ न करें। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए, जिसके क्रम में  हर घर जल योजना क्रियान्वित की जा रही है। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जगदीशपुर अकबर पेयजल परियोजना का निर्माण 233.34 लाख की लागत से शुरू की गई है, ओवरहेड टैंक की क्षमता 150 कि0 ली./14 मीटर है। 10.50 कि.मी पाइपलाइन बिछाई गई है। 
एक नग नलकूप,  नग पम्प  हॉउस, नग स्टाफ क्वार्टर उपलब्ध है, जिसके द्वारा कुल 650 घरों को संतृप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा 700 फीट नीचे से पानी आएगा जो कि शुद्ध पानी रहेगा। शुद्ध पानी पीने से बीमारियों से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर जेई आकाश गुप्ता, डीपीएमयू के सदस्य एवं ग्राम प्रधान राज केसर पाल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Sanjeev Prajapati
Ad



AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ