सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के मुस्तफाबाद द्वितीय (शाहबड़ेपुर) गांव में शनिवार को मटकी फोड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख सिरकोनी वंशराज सिंह ने किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की मटकी फोड़ प्रतियोगिता का खेल ज्यादातर महाराष्ट्र में होता है। लेकिन अब धीरे-धीरे या पूरे देश में फैल रहा है। इसमें लोग मानव पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ने पर इनाम पाते हैं।
इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुरारपुर हौज तथा शाहबड़ेपुर की टीम ने भाग लिया। मुरारपुर हौज की टीम विजेता रही। विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि संदीप सेठ ने स्मृति चिन्ह और 2100रुपये की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर संस्था के संस्थापक मुन्नीलाल, अध्यक्ष पंकज मिश्रा, उपाध्यक्ष नागेंद्र उर्फ बच्ची यादव, प्रधान बबलू सिंह, मुन्ना सिंह, नीरज मिश्रा विकास यादव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ