जौनपुर: सरकारी जमीन पर मिला कब्जा तो होगें लेखपाल जिम्मेदार: डीएम

  • संपूर्ण समाधान दिवस पर जिले में अधिकारियों ने सुनी फरियाद
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील मडि़याहूं के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 8 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और अवशेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को लेते हुए निर्देश दिया कि अतिशीघ्र मामलों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। कुल 10 टीमें मौके पर भेजी गई। समाधान दिवस के अवसर पर आवास, राशन कार्ड, खड़ंजा व अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित आयी। आनन्द कुमार पुत्र जवाहरलाल ग्राम जंगीपुर, ग्राम बेलवा के लक्ष्मी नारायण पुत्र स्व. लालजी ने जमीन कब्जे की शिकायत की जिस पर एसडीएम एवं थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर निस्तारण के निर्देश दिये।
ग्राम चोरारी की निशि देवी ने जमीन कब्जे कि शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर राजस्व एवं पुलिस की टीम भेजकर मामले के निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम गंधौना के अविनाश मिश्रा ने शिकायत किया कि राजस्व टीम के द्वारा कराई गई पत्थरगड्डी को दबंगों के द्वारा उखाड़ दिया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही मौके पर टीम भेजने एवं उखाड़ने वाले के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए पुन: पत्थर गड्डी कराए जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी एवं थाना प्रभारी रामपुर को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी जमीन कब्जा कर रहा है तो लेखपालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि पत्थर गड्डी उखाड़ने वालों के विरु द्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के खाद एवं रसद कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर प्रार्थना पत्रों को ऑनलाइन कराया गया। 
समाज कल्याण विभाग के द्वारा आधार प्रमाणीकरण एवं कृषि विभाग के द्वारा कैंप में कुल 67 लोगो का ई केवाईसी किया गया। जिला पूर्ति कार्यालय से संबंधित 8 मामलों का कैम्प में ही निस्तारित कर दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैंठक में प्राप्त 104 प्रार्थनापत्रो में मात्र 4 का निस्तारण किया गया। शेष 99 फरियादी मायूस होकर वापस लौट गये। इस अवसर सीओ गौरव कुमार शर्मा व तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षयता में हुई। जिसमंे  दूर दराज से आये फरियादियो ने अपनी ज्वलन्त समस्याओ के शिकायती प्रार्थना पत्र पस्तुति किये। कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुऐ जिसमे 9 का मौके पर त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, तहसीलदार, एडीओ पंचायत रणजीत सिंह, नगर पंचायत ईओ अनिल कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. संजय दुबे, सप्लाई इंस्पेक्टर विजय साहनी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार समाधान दिवस तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे फरियादियो द्वारा कुल 25 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वही संयुक्त किसान युवक ने तहसील परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदशर््ान करते हुए उपजिलाधिकारी को सात सुत्रीय मांग पत्र सौपा। शेष प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार महेंद्र प्रताप व नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, चिकित्साधीक्षक डॉ रफीक फारूकी समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बरसात होने के बावजूद 151 फरियादियों ने अपनी शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान एसडीएम ने पाँच फरियादियों की शिकायत को मौके पर निस्तारण करते हुए शेष 146 शिकायत पत्रो को संबंधित विभाग के पास समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद पूर्व में पड़े लंबित शिकायत पत्रो की उक्त अधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान एसडीएम ने लंबित शिकायत पत्रो को अविलंब मानक के अनुसार प्रोफार्मा पर भेजने का निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार न्यायिक, नायब तहसीलदार, एसडीओ विद्युत विभाग समेत तमाम विभाग के अधिकारी तथा उनके कर्मचारी मौजूद रहे।

अखण्ड सेवा संस्था उ.प्र. के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं - Chakradoot
Ad

Ad

Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ